Recent in Sports

चलिए हम सब साथ में मिलकर कहते हे #LoveMyFamily.


जब मुसीबत आती हे तब आपको सबसे पहले आपके परिवार की ही याद आती हे

जिसका सब से बेहतरीन उदहारण हे कोरोना वायरस,

किसे पता ये बीमारी महामारी का रूप लेने वाली हे

बात करते हे इस बीमारी के बारे में लोगो की सोच,

में आप सब से इस बीमारी के बारे में ये बात नहीं करुंगा कि इस बीमारी के लक्षण क्या है और कैसे फैलती है

क्युकी इसके बारे में अब तक तो सब को पता चल ही गया होगा की ये कैसे आती है और कहा से फैलती है

इस बीमारी की शुरुआत चीन से हुई, और अब

कोरोनोवायरस COVID-19 दुनि1या भर के 183 देशों और क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है और 1 अंतर्राष्ट्रीय कनवेंस (डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज जो योकोहामा, जापान में शरणार्थी है)।

अब इतना बड़ा डेटा आपके सामने है और इसको देखने के बाद अपनी नज़र फेर लेना बेफ़कूफी से बढ़कर कुछ नहीं हे.

इसे हलके में लेने की भूल ज़रा भी मत करना.

आज भी बहोत सारे लोगो की सोच इस बीमारी को लेकर काफी अलग है, लोग अपने हिसाब से सोचना बंद नहीं करेंगे.

में मानता हु विचारों पर किसी का अमल नहीं होता और वो आने ही वाले है और आएंगे.

लेकिन अगर ज़रा सी सावधानी रखें और थोड़ा अपना और अपने परिजनो का ध्यान रखेंगे तो इसमें नुकसान ही क्या हे.

में मानता हू हमें हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए और ये सही है किसी भी चीज़ से निपटने के लिए.
लेकिन हम दूसरी बातों को अनदेखा नहीं कर सकते.

इस बीमारी से कितने लोगो की जान चली गयी, कितनो ने अपने परिजनों को खो दिया और कितने लोगो को आज भी नहीं पता कि उनके परिजनो को कहा दफ़नाया होगा

हालांकि यह डेटा दूसरे देशों का है, हमारे भारत में अभी तक ये उतना नहीं फैला हम सेकंड स्टेज में है लेकिन हमें सतर्क रहना है,
और ज़िम्मेदार भारतीय नागरिक की तरह हमें देश के हित में काम करना है.

हमारे देश के प्रधान मंत्री की पहल का साथ दीजिये.

हमें अगर कुछ दिनों तक घर पे रहने मिल रहा हे तो बड़े शान से रहिए लेकिन कही घूमने न जाए,

अपने परिवार के साथ रहिए और उनसे बात चीत करिये,
ऐसा समझिये कि आपको एक मौका मिला है अपने परिवार के साथ अपने रिश्तों को और ज्यादा STRONG बनाने का

उनके साथ खेले, और घर में ही जुमे.

अच्छे और स्वादिष्ट पकवान घर पे ही बनाये बहार का खाना Avoid करें.

और हां सब साथ में मिलकर खाना खाये

लेकिन अपने हाथ को अच्छे से साबुन से धोना ना भूलिए,क्यूंकि यहाँ बात आपके स्वास्थ की हो रही हे

अंत में इतना ही कहना चाहूंगा कि अपने परिवार के साथ रहिए और उन्हें प्यार करिए.

चलिए अब हम सब साथ में मिलकर कहते हे  #LoveMyFamily.

JAY HIND, JAY BHARAT.

Post a Comment

0 Comments